Future Perfect Tense in Hindi

काल की पहचान :

भविष्यकाल में किसी निश्चित समय के पहले कोई क्रिया पूर्ण हो गई होगी यह दर्शाने के लिए पूर्ण भविष्यकाल (Future Perfect Tense) का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

वाक्य के क्रिया [ Verb ] के अंत में आ, ई, ए अक्षर और वाक्य के अंत में होगा, होगी, हूँगा ये शब्द होगा, अर्थात वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे का प्रयोग किया जाता है।

Future Perfect Tense मे Sentence के प्रकार

  • Affirmative Sentence – सकारात्मक वाक्य
  • Negative Sentence – नकारात्मक वाक्य
  • Interrogative Sentence – प्रश्नवाचक वाक्य
  • Interrogative Negative Sentence – प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

Affirmative Sentence

Affirmative Sentence में I और We के साथ Shall have तथा अन्य सब्जेक्ट के साथ will have लगा कर verb का third form लगाया जाता है।
Structure —(Sub + will/shall + have + V3 + obj + .)

  1. सोनम घर आ गई होगी।Sonam will have come home.
  2. तुमने यह खबर सुनी होगी।You will have heard this news.
  3. वह बाजार जा चुका होगा।He will have gone the market.
  4. बस पहुँच गया होगा।Bus will have reached.
  5. वह क्रिकेट मैच जीत चुका होगा।He will have won the cricket match.

Negative Sentence

Negative Sentence में shall have या will have के मध्य not लगा देते है मतलब बीच में । या इसे तरह समझिए नाकारात्मक वाक्य मे shall या will के बाद not लगाकर फिर have लगा दिया जाता है।
Structure —(Sub + will/shall + not + have + V3 + obj + .)

  1. सोनम घर नहीं आई होगी।Sonam will not have come home.
  2. तुमने यह खबर नहीं सुनी होगी।You will not have heard this news.
  3. वह बाजार नहीं जा चुका होगा।He will not have gone the market.
  4. बस नहीं पहुंचा होगा।Bus will not have reached.
  5. वह क्रिकेट मैच नहीं जीत चुका होगा।He will not have won the cricket match.

Interrogative Sentence

Interrogative Sentence में हम shall या will को सब्जेक्ट के पहले ही लगा देते है। और सब्जेक्ट के बाद have लगाते है। और फिर verb के third form के बाद object और इस वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक (?) चिन्ह लगाते है।
Structure —(will/shall + sub + have + V3 + obj + ?)

  1. क्या सोनम घर आई होगी ?Will sonam have come home ?
  2. क्या तुमने यह खबर सुनी होगी ?Will you have heard this news ?
  3. क्या वह बाजार जा चुका होगा ?Will he have gone the market ?
  4. क्या बस पहुँच गया होगा ?Will bus have reached ?
  5. क्या वह क्रिकेट मैच जीत चुका होगा ?Will he have won the cricket match ?

Interrogative Negative Sentence

Interrogative Negative Sentence में भी shall/will को सब्जेक्ट से पहले लगाते है लेकिन इसमे सब्जेक्ट के बाद not लगा देते है और फिर have का प्रयोग करते है फिर verb की third form के बाद object लगा देते हैं। और वाक्य अन्त मे (?) चिन्ह भी लगाते हैं।
Structure —(will/shall + sub + not + have + V3 + obj + ?)

  1. क्या सोनम घर नहीं आई होगी ?Will sonam not have come home ?
  2. क्या तुमने यह खबर नहीं सुनी होगी ?Will you not have heard this news ?
  3. क्या वह बाजार नहीं जा चुका होगा ?Will he not have gone the market ?
  4. क्या बस नहीं पहुँच गया होगा ?Will bus not have reached ?
  5. क्या वह क्रिकेट मैच नहीं जीत चुका होगा ?Will he not have won the cricket match ?

Leave a Comment