Engineerhindi.com की शुरुआत
जब हमने बहुत से टॉपिक्स को हिंदी में सर्च किया तो पाया की अधिकतर वेब साइट्स पर सिर्फ English Content को गूगल ट्रांसलेटर की मदद से हिंदी में ट्रांसलेट कर दिया गया।
कहने और देखने के लिए तो सब कुछ हिंदी में होता है, लेकिन क्या उससे आप कुछ समझ पाते हैं, बिल्कुल भी नहीं गूगल ट्रांसलेटर छोटे Sentence को ट्रांसलेट करने के लिए अच्छा होता है।
परंतु जब उस पर कोई भी बड़ा या फिर प्रोफेशनल इंग्लिश में लिखे गए वाक्य को ट्रांसलेट करते हैं, तो वह हिंदी के बहुत ही विशिष्ट शब्दों को प्रयोग में लाता है, जिससे कि हम समझ नहीं पाते हैं। मतलब कि इस प्रकार की ट्रांसलेट की हुई पोस्ट हमारे कोई भी काम की नहीं होती है।
इसीलिए हमने इस वेबसाइट “engineerhindi.com” की शुरुआत की और अलग-अलग विषय से संबंधित लोगों की टीम बनाई। जो कि किसी भी विषय के टॉपिक को सबसे पहले स्टडी करते हैं, और फिर उसे बहुत ही सरल भाषा में आपके लिए पोस्ट करते हैं।
हम लोगों का एक और उद्देश्य यह भी है, कि…..
आपको एक विषय या एक टॉपिक से संबंधित सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाए, जिससे आपके एग्जाम टाइम या जिस टॉपिक के बारे में आप सर्च कर रहे हैं, उसके लिए और ज्यादा समय बर्बाद ना करना पड़े।
हमने आपके लिए बहुत से इंजीनियरिंग से संबंधित टॉपिक को वेबसाइट पर ऐड किया है, बहुत ही सरल भाषा में आने वाले समय में हम और भी अधिक पोस्ट ऐड करेंगे ताकि आपको अधिक से अधिक जानकारी हिंदी में सरल भाषा में प्राप्त हो सके।
Who Are We
हम एक टीम हे जो टॉपिक्स पर हिंदी में सरल भाषा में जानकरी जानकारी एकत्रित करते हे आपके लिए।
Our Mission
आप सभी लोगो तक हर एक विषय की सटीक और सरल भाषा में जानकारी देना।
What We Do
जो टॉपिक्स आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हे उनकी सारी जानकरी को एक ही टॉपिक में उपलब्ध करवाने की कोशिश करते हे।