AC or DC Current क्या है? full form in Hindi

AC and DC full form in Hindi – AC और DC का फुल फॉर्म क्या है ?

AC full form :- AC का फुल फॉर्म Alternating current है, इसे हम Hindi में इसे प्रत्यावर्ती धारा कहते है।
DC full form :- DC का फुल फॉर्म Direct current होता है, इसे हम Hindi में इसे दिष्ट धारा कहते है।

Types of Current in Hindi – करंट के प्रकार

क्या आप जानते हैं की Current मतलब की धारा के दो प्रकार का होते है –
(1) Alternating Current – (प्रत्यावर्ती धारा)
(2) Direct Current – (दिष्ट धारा)


What is Ac Current – AC करंट क्या होता है?

AC Current एक निश्चित समय के बाद अपनी दिशा और Value बदलता है, इसलिए इसे Alternating Current कहते हैं। अल्टरनेटिंग करंट(AC) को हिंदी में “प्रत्यावर्ती धारा” कहते है।

Alternating Current को केबल के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेज जाता है, और वोल्टेज की जरूरत के अनुसार इसे ट्रांसफार्मर की मदद से कम या ज्यादा किया जा सकता है।

जब AC Current एक Positive ओर एक Negative cycle को पूरा कर लेता है, तो इसे हम एक cycle कहते है। इसमें हम देख सकते है, की धारा का मान लगातार बदल रहा है, तथा धारा की दिशा भी एक निश्चित समय बाद Positive से Negative मे Change हो रही है।

Alternating Current के फ़्लो को Sine Wave के द्वारा दिखाया जाता है, नीचे दिए गए चित्र मे देखिए आपको समज आएगा।

ac-current-flow-daigram
Alternating Current flow Diagram

ऊपर हमे करंट के फ़्लो को देखा ओर हमे पता चला की यह एक निश्चित समय मे बदल रहा है आइए इससे जुड़ी कुछ बातों को जानते है :-

  • Cycle में Positive तथा Negative मान के अधिकतम मान को Amplitude कहते है।
  • एक सेकंड में Current कितने चक्र पूरे करती है, उसे हम Frequency कहते है।
  • एक चक्र पूरा करने में AC धारा को जितना समय लगता है, उसे Time Period कहते है।

ट्रांसफार्मर की सहायता से इनके वोल्टेज को कम या अधिक किया जाता है , इस धारा को अधिक दूरी तक आसानी से भेजा जा सकता है । हमारे घरों इत्यादि में हम AC current का प्रयोग करते है।


What is DC current – DC करंट क्या होता है?

DC करंट में न तो धारा की दिशा बदलती है, और न ही उसका मान नहीं इसलिए इसे Direct Current कहा जाता हैं। DC Current का उत्पादन केवल 650 वोल्ट तक ही किया जा सकता है।

जब धारा का मान तथा दिशा समय के साथ नहीं बदलती हो अर्थात धारा का परिमाण तथा दिशा समय के साथ एक जैसी स्थिर बनी रहती है, इस प्रकार की धारा को DC current कहते है। DC Current को बैट्री की सहायता से प्राप्त किया जाता है।

इसको एक सीधी रेखा से दर्शाया जा सकता है, जैसे की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। चित्र से हमे यह पता चलता है की इसमें धारा की दिशा तथा मान एक समान बना रहा है, इसलिए इसको दिष्ट धारा कहते है।

dc-current-flow-daigram
Direct Current flow Diagram

इस धारा को अधिक दूरी तक एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से नहीं भेजा जा सकता। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में DC Current का उपयोग किया जाता है।


Difference Between AC and DC Current in Hindi

परिभाषा – Alternating Current / AC Current definition
AC – AC धारा का मान तथा दिशा समय के साथ बदलते रहते है।
DC – DC धारा का मान तथा दिशा एक जैसे रहते हैं, समय के साथ यह बदलते नहीं है।

कैसे उत्पादन किया जाता है :-
AC – Alternating Current का उत्पादन आल्टरनेटर की मदद से किया जाता है।
DC – Direct Current का उत्पादन  जनित्र (जेनरेटर, डायनमो) के द्वाराकिया जाता है।

उपयोग –
AC – घरों, दुकानों, कंपनियों मे उपयोग होने वाली धारा AC होती है, इसका उपयोग हम आमतोर पर घरों मे इलेक्ट्रॉनिक Gadgets जैसे की कूलर, पंखा, TV बल्बों, आदि को चलाने मे करते हैं।
DC – बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे की हमारे मोबाइल की बैट्री, बच्चों के खिलौने, घड़ियों में DC Current होता है, इसके अलावा वैल्डिंग में, इलैक्ट्रो प्लेटिंग, कार, बस, ट्रक की बैट्री और सेल में भी DC करंट ही होता है।

अधिकतम उत्पादन –
AC – Alternating Current का उत्पादन 33,000 volts तक किया जा सकता है।
DC – जबकि Direct Current का उत्पादन मात्र 650 Volts तक ही किया जा सकता है।

करंट का बदलाव (परिवर्तक ) –
● AC को DC में परिवर्तित करने वाली युक्ति को डायोड (Rectifier) कहते है।
● DC को AC में परिवर्तित करने वालो युक्ति को इन्वर्टर (Inverter) कहते है।


हमने इस पोस्ट में जाना की AC or DC Current क्या होते है , साथ ही इस विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक को कवर किया

  • AC and DC Current Definition
  • What is AC and DC Current,
  • Difference b etween AC and DC Current,
  • Full form of AC and Dc Current
  • AC and DC current Examples

यदि इसके अलावा आप कोई अन्य जानकारी चाहते है इस टॉपिक पर तो हमे Comment कीजिए हमारे द्वारा आपको वह जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी, इस पोस्ट को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।



Leave a Comment