English Grammar in Hindi

इंग्लिश सीखने की शुरुआत मे हमें इंग्लिश के बारे में कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए। अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आपका English Grammar के बारे मे जानना जरूरी है, क्योंकि यह अंग्रेजी बोलने के लिए पहली सीढ़ी है। हम धीरे-धीरे करके English Grammar के बारे में सभी चीजें जानेंगे।

आइये एक के बाद तथ्यों को समझते हैं :-

Words of English Alphabet
अंग्रेजी वर्णमाला Alphabet में कुल 26 वर्ण / अक्षर ( Letters ) होते हैं।

A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y, Z

अंग्रेजी वर्णमाला के इन 26 वर्णों को दो भागों में बाँटा गया है –

  1. स्वर ( Vowel )
  2. व्यंजन ( Consonant )

स्वर ( Vowels ) :- अंग्रेजी में 5 वर्ण स्वर होते हैं।

A, E, I, O, U.

व्यंजन ( Consonants ) :- स्वर के अलावा बांकी बचे 21 वर्णों को व्यंजन कहते हैं।
B, C, D, F, G, H, J, K, L, M, N, P, Q, R, S, T, V, W, X, Y, Z.

अंग्रेज़ी वर्णमाला के इन सभी 26 वर्णों को दो प्रकार से लिखा जाता है ।

Capital Letters बड़े वर्ण ( Upper Case ) : – A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y, Z.

Small Letters छोटे वर्ण ( Lower Case ) :- a, b, c, d, e, f, g, h, i, j, k, l, n, o, p, q, r, s, t, u, v, w, x, y, z.


अब हम आपको बताते है की कोई भी वाक्य कैसे बनता है :-

अक्षरों से मिलकर शब्द बनता है Letters form a word. जैसे की :- Ram, Shyam, Glass etc.

शब्दों से मिलकर वाक्य बनता है। Words form a sentence. जैसे की :- Ram is a Good Boy.

वाक्यों से मिलकर पैराग्राफ बनता है Sentences form a paragraph. जैसे की :- Ram Is a Good boy. he is my friend.


कब किसका कैसे अभिवादन करे :-

सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक

मिलने पर :- Good Morning विदा लेने पर : – Bye / Take care / See you / Have a nice day

दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक-

मिलने पर : – Good Afternoon विदा लेने पर :- Bye / Take care / See you / Have a nice day

शाम 5 बजे से सोने तक-
मिलने पर :- Good Evening विदा लेने पर : – Good Night / Take care / Bye / See you

यदि आपसे कोई रात के 8 बजे मिले तो आप उनसे Good Evening ही कहे, क्योंकि Good Night का प्रयोग सिर्फ विदा लेने के लिए किया जाता है ।

अपने दोस्त भाई-बहन या फिर कोई खास जिसके साथ आपका रिश्ता करीबी हो वहाँ Hi, या Hello का प्रयोग करे –


Leave a Comment

error: Content is protected !!