Future Perfect Continuous Tense in Hindi

काल की पहचान

जब कोई क्रिया भविष्यकाल के किसी निश्चित समय से बहुत पहले शुरू हो कर उस समय पर भी जारी रहेगी या उस समय पर समाप्त होगी ऐसे काल के वाक्य को व्यक्त करने के लिए पूर्ण निरंतरकाल (Future Perfect Continuous Tense) प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

पूर्ण निरंतर भविष्यकाल के वाक्यों के अंत में ता आ रहा होगा, ती आ रही होगी, होंगे, हूँगा शब्दों का प्रयोग किया जाता है। इस काल के वाक्यों में समय के साथ संबंध को दर्शाया जाता है।

Future Perfect Continuous Tense मे Sentence के प्रकार

  • Affirmative Sentence – सकारात्मक वाक्य
  • Negative Sentence – नकारात्मक वाक्य
  • Interrogative Sentence – प्रश्नवाचक वाक्य
  • Interrogative Negative Sentence – प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

Affirmative Sentence

Rule – Affirmative Sentence में shall या will के साथ have been लगाकर क्रिया की प्रथम अवस्था के साथ ‘ing’ लगाते हैं। और object के बाद since या for का प्रयोग करते हैं। और अन्त मे time का प्रयोग होता हैं।
Structure –(Sub + will/shall + have been + v1 ing + obj + since/for + time + .)

  1. राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा। – Raju will have been sleeping for two hours.
  2. तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे। – You will have been playing cricket for 5 hours.
  3. मैं कल रात 10 बजे से टीवी देखता आ रहा हूँगा। – I will have been watching TV since 10 o’clock last night.
  4. वह सुबह 5 बजे से पढ़ता आ रहा होगा। – He will have been studying since 5 a.m.
  5. हमें 10 साल से अंग्रेजी सीखते हो रहे होंगे। – We will have been learning english for 10 years.

Negative Sentence

Rule – Negative Sentence में shall या will के बाद not लगा देते हैं। और बकी सभी तरीके वही रहते हैं।
Structure – (Sub + will/shall + not + have been + v1 ing + obj + since/for + time + .)

  1. राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा। – Raju will not have been sleeping for two hours.
  2. तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे। – You will not have been playing cricket for 5 hours.
  3. मैं कल रात 10 बजे से टीवी देखता नहीं आ रहा हूँगा। – I will not have been watching TV since 10 o’clock last night.
  4. वह सुबह 5 बजे से पढ़ता नहीं आ रहा होगा। – He will not have been studying since 5 a.m.
  5. हमें 10 साल से अंग्रेजी सीखते नहीं हो रहे होंगे। – We will not have been learning english for 10 years.

Interrogative Sentence

Rule – Interrogative Sentence में shall या will को Subject से पहले लगता जाता हैं। और फिर Subject के बाद have been लगाते हैं। और वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाते हैं।
Structure – (will/shall + sub + have been + v1 ing + obj + since/for + time + ?)

  1. क्या राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा ? – Will raju have been sleeping for two hours ?
  2. क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे ? – Will you have been playing cricket for 5 hours ?
  3. क्या मैं कल रात 10 बजे से टीवी देखता आ रहा हूँगा ? – Will I have been watching TV since 10 o’clock last night?
  4. क्या वह सुबह 5 बजे से पढ़ता आ रहा होगा ? – Will he have been studying since 5 a.m. ?
  5. क्या हमें १० साल से अंग्रेजी सीखते हो रहे होंगे ? – Will we have been learning english for 10 years ?

Interrogative Negative Sentence

Rule – Interrogative Negative Sentence में भी will या shall को Subject से पहले लगाया जाता है। लेकिन Subject के बाद not लगा देते हैं। और तब have been का प्रयोग करते हैं। और अन्त में (?) चिन्ह लगाते हैं।
Structure – (will/shall + sub + not + have been + v1 ing + obj + since/for + time + ?)

  1. क्या राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा ? – Will raju not have been sleeping for two hours ?
  2. क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे ? – Will you not have been playing cricket for 5 hours ?
  3. क्या मैं कल रात 10 बजे से टीवी देखता नहीं आ रहा हूँगा ? – Will I not have been watching TV since 10 o’clock last night ?
  4. क्या वह सुबह 5 बजे से पढ़ता नहीं आ रहा होगा ? – Will he not have been studying since 5 a.m. ?
  5. क्या हमें 10 साल से अंग्रेजी सीखते नहीं हो रहे होंगे ? – Will we not have been learning english for 10 years ?

“Since” और “For” का प्रयोग : –

“Since” का प्रयोग निश्चित समय के लिए और “for” का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए अर्थात अवधि [ Duration ] के लिए किया जाता है।


Leave a Comment