Gauge R&R in hindi | Gauge R&R क्या है हिंदी मैं?

Repeatability ओर Reproducibility को चेक करने के लिए Gauge R&R किया जाता है। इसमें हम यही देखते है कि, हमरी प्रोसेस में Measurement System के कारण टोटल Variation कितना है, जिसमें की दो प्रकार के Error होते है।

Repeatability ओर Reproducibility इन दोनों को पहले Calculate करते है, फिर उससे Gauge R&R Study करते है, तो हमें पता चलता है Measurement System के कारण प्रोसेस में कितने Percent Variation आएगा।

Repeatability

यह Variation Measuring Instrument के Fault होने के कारण आता है हमारा Operator तो Same होता है जब वह Instruments से Measurement लेता है तो वह अलग अलग आता है। तो Readings में जो Difference होगा उसे Repeatability कहते है।

Reproducibility

यह Variation Appraiser के कारण आता है इसमें Same Part को Same Instrument से चेक करते है पर अलग अलग लोग इससे इनके जो Measurement में जो Difference आता है उसे हम Reproducibility कहते है।

इन्हें भी पढ़े :- Measurement System Analysis (MSA) क्या है हिंदी में

Variable Gauge R&R

Optimum Condition for MSA

  • कम से कम 3 Appraiser, 3 Trails, or 10 Parts होना चाहिए तो इससे हमें 90 Total Measurements मिलेंगे ओर Parts हमे हर प्रकार की Range के होना चाहिए।
  • Measurements को हमने Random Order में ही लेना चाहिए।
  • Appraiser को पता नहीं होना चाहिए Part नंबर ओर Readings के बारे में क्योंकि वह याद करने की कोशिश करता है उसकी पिछली लगभग Reading के बारे में।
  • हर हर Appraisal ने Measurement के लिए एक ही Method का उपयोग करना चाहिए।
  • हमे ANOVA (Analysis of Variance) Method का उपयोग करना चाहिए। यह एक Statistical Technique है जिसमें हम प्रोसेस का, या Groups का Means लेते है ओर फिर इनका डिफरेंस देखते है। जैसे 3 Appraiser ,3 Trails लिए ओर फिर इनकी रीडिंग्स का Mean निकलते है, ओर उसमें डिफरेंस देखते हैं।
  • Gauge R&R निकालने के लिए ANOVA Method का उपयोग करते है ओर इसके अलावा Xbar ओर R Method का उपयोग भी कर लेते है।

MSA Study Acceptance Criteria for Variable Gauge R&R

  • Study or Tolerance 10% से कम होना चाहिए।
  • यदि 10% ओर 30% के बीच है तो भी Acceptable हो सकती है।
  • 30% से ज्यादा होगी तो एक्सेप्टेबल नहीं है।
  • Number of Distinct categories (NDC) कम से कम 5 तो होना ही चाहिए।

Attribute Data Gauge R&R

Optimum condition for MSA

  • इसमें 50 Parts (entire range of process variation) का सैंपल लेते है।
  • कम से कम 3 Appraiser होना चाहिए।
  • हर एक Appraisers को एक Part को 3 बार Measure करना चाहिए।
  • जिन Sample पर हम Study करेंगे वह Rendom होंगे और उनके बारे में Apprasers को पता ना हो।
  • इसमें हम एक Master Truth Table बनाते है जिसमें को उसकी Actual value or variable value लिखे ओर वह Pass होता है या Fail यह सब लिखा हो।

MSA Study Acceptance Criteria for Attribute Data Gauge R&R

  • Kappa की सभी Value 0.75 से ज्यादा होनी चाहिए।
  • Within Appraiser
  • Between Appraiser
  • Each Appraiser to standard
  • All Appraisers to standard

Troubleshooting Gauge R&R

Repeatability Issues

  • Verify करे Gaug instrument ठीक हो।
  • Verify करे clamping Sequence सही हो।
  • Verify करे की Part loose तो नहीं है Gauge में।
  • Verify करे Measuring location एक ही हो Trials के बीच में।
  • Verify करे की Gauge का Resolution ठीक हो।
  • Verify करे की Maintenance Schedule ठीक हो।
  • Verify करे की Operator की Method अलग अलग ना हो।
  • जाच करे की Environment से तो कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा जैसे (heat vibration etc.)

Reproducibility Issues

  • Verify करे Gage Instrument ठीक हो।
  • Verify करे Clamping Sequence एक जैसा हो।
  • Verify करे की Appraisal to Appraiser Method एक जैसी हो कोई बदलाव ना हो।
  • Appraiser Ergonomics ( Size, Strength, Vibration, etc.) सब ठीक हो किसी को किसी को कोई परेशानी ना हो Instrument को Use करने में।
  • जाच करे की Environment से तो कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा जैसे (heat vibration etc.)


Leave a Comment