Modals in Hindi – मॉडल्स क्या है ?

English Grammar में Modals बहुत ही महत्वपूर्ण Topic है, यह एक सहायक क्रिया है, आइये Modals के बारे में जानते हैं। Modals जिनका प्रयोग मुख्य क्रियाओं के साथ किया जाता है, Modals के जरिये हम वाक्य में समर्थता, संभावना, निश्चितता या उपयोगिता को दर्शाने के लिए Modals का प्रयोग करते हैं। आइये कुछ महत्वपूर्ण Modals का अच्छे से समझें….

USE OF CAN IN HINDI

Can ( सकता है )
Can का अर्थ सकता है, सकती है, सकते हैं के रूप में किया जाता है।
Can मुख्य रूप से योग्यता अथवा क्षमता व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Can का प्रयोग अनुमति लेने या देने या संभावना व्यक्त करने के लिये किया जा सकता है।
Can को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण :-

  1. राजेश तुम अब जा सकते हो। – Rajesh, You can go now.
  2. तुम बोल सकते हो। – You can speak.
  3. तुम यहाँ आ सकते हो। – You can come here.
  4. मैं यह कर सकता हूँ। – I can do this.
  5. क्या पिंकी यह कर सकती है ? – Can pinky do it ?

USE OF COULD IN HINDI

Could ( सका या सकता था )

Could के साथ क्रिया का पहला रूप आता है। बीते हुए समय ( Past ) की योग्यता को व्यक्त करने के लिये Could का प्रयोग किया जाता है।
Could का प्रयोग कम संभावना व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है।
Could का प्रयोग Can से अधिक नम्र रूप के तौर पर अनुमति लेने अथवा विनती करने के लिये भी किया जाता है।
Could का प्रयोग कर सका, सकी, सके के अर्थ को व्यक्त करने के लिये किया जाता है।

उदाहरण : –

  1. मैं यह नहीं कर सका।I could not do this.
  2. सूरज स्कूल में हो सकता है।Suraj could be in school.
  3. क्या आप मुझे पेन दे सकते हो?Could you give me a pen?
  4. मैं तुम्हे पेन दे सकता था। I could give you a pen.
  5. क्या हम वहाँ जा सकते हैं?Could we go there?

USE OF COULD HAVE IN HINDI

Could have ( सकता था )

Could have संभावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
Could have का प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का 3rd Form प्रयोग होता है।

उदाहरण : –

  1. तुम राजू को मार सकते थे।You could have killed raju.
  2. मैं यह कर सकता था।I could have done this.
  3. तुम्हे वह लड़की मिल सकती थी।You could have got that girl.

USE OF MAY IN HINDI

May ( हो सकता है )

May का प्रयोग संभावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
May का प्रयोग अनुमति लेने या अनुमति देने के लिये किया जाता है।
May का प्रयोग इच्छा को व्यक्त करने के लिये भी किया जाता है।
May का प्रयोग औपचारिक सूचनाओं में अधिकतर अनुमति लेने या अनुमति देने के लिये किया जाता है।

उदाहरण :-

  1. सोनम अभी स्कूल में हो सकती है।Sonam may be in school now.
  2. क्या मैं अंदर आ सकता हूं?May I come in?
  3. क्या मैं तुम्हारी पेन ले सकता हूँ।May I take your pen?
  4. भगवान आपकी रक्षा करे !May God protect you !

USE OF MIGHT IN HINDI

Might ( हो सकता है )

Might का प्रयोग “कम” या “थोड़ा” संभावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
Might का भी प्रयोग किया जा सकता अनुमति लेने के किया जाता है।
Might का अर्थ शायद के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण : –

  1. क्या मैं ये पेन ले लूँ ?Might I take this pen?
  2. वह सोया हो सकता है।He might be asleep.
  3. राजेश के वहाँ जाने की संभावना है।Rajesh might go there.

USE OF MIGHT HAVE / MAY HAVE IN HINDI

Might have / May have ( सकता था )

Might have / May have दोनों का अर्थ सकता था के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
Might Have / May have दोनों का वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया [ Verb ] का “3rd” Form प्रयोग होता है।
Might have / May have का प्रयोग संभावना में कोई क्रिया हो चुकी है ऐसा अर्थ बताने के लिए किया जाता है।

उदाहरण : –

  1. आज बारिश हो सकती थी।It might have / may have rain today.
  2. मुझे लगता है, तुमने उसे मार दिया होगा।I think, you might have / may have killed him.
  3. मैं आपका घर भूल सकता था।I might have / may have forgotten your house.
  4. मैं किसी को भी प्यार कर सकता था।I might have / may have loved anyone.

USE OF SHOULD IN HINDI

Should ( चाहिए )

Should का प्रयोग कोई क्रिया करना चाहिये ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Should को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।
Should का प्रयोग संभावना व्यक्त करने के लिये किया जाता है।

उदाहरण : –

  1. आपको ऐसा करना चाहिए।You should do this.
  2. तुम्हे यहां से जाना चाहिए।You should go from here.
  3. राजू की तबियत अच्छा होना चाहिए।Raju’s health should be good.
  4. आपको अब आना चाहिए।You should come now.

USE OF SHOULD HAVE IN HINDI

Should have ( चाहिए था )

Should have का प्रयोग कोई क्रिया करना चाहिये था ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Should have को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “3rd” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण : –

  1. तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए था।You should not have done this.
  2. मुझे वहां से जाना चाहिए था।I should have gone from there.
  3. उसे तुम्हारी सहायता करना चाहिए था।He should have helped you.

USE OF MUST IN HINDI

Must ( चाहिये )

Must का प्रयोग जब कोई क्रिया करना आवश्यक है या ज़रूरी हो तो इस अर्थ को बताने के लिये किया जाता है।
Must का प्रयोग कोई क्रिया करना ही चाहिये इस अर्थ को बताने के लिये प्रयोग किया जाता है।
Must को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण : –

  1. आपको अब जाना ही चाहिए।You must go now.
  2. हर किसी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिये।Everyone must follow traffic rules.
  3. तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए।You must not do this.
  4. आपको अब तक सो जाना चाहिए।You must go to sleep till now.
  5. राजू को रोज स्कूल जाना चाहिए।Raju must go to school daily.

USE OF MUST HAVE IN HINDI

Must have ( चाहिए था )

Must have का प्रयोग कोई क्रिया होना​ चाहिये ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Must have को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “3rd” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण : –

  1. आपको जाना ही चाहिए था।You must have gone.
  2. हर किसी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिये था।Everyone must have followed traffic rules.
  3. आपको राजू ने मेरे बारे में बताया होगा।You must have told raju about me.
  4. सोनम ने तुम्हें पैसा दिया होगा।Sonam must have given you money.
  5. उसे अब जरूर आना चाहिए था।He must have come now.

USE OF HAVE TO / HAS TO IN HINDI

Have to / Has to ( करना है या करना पड़ता है )

Have to या Has to को वाक्य में करना पड़ता है ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Have to या Has to को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।
Has to का प्रयोग 3rd Person Singular “कर्ता Subject” के साथ किया जाता है।
Have to का प्रयोग 3rd Person Singular को छोड़कर सभी Person के “कर्ता Subject” के साथ किया जाता है।

उदाहरण : –

  1. मुझे बाजार जाना पड़ता है।I have to go to the market.
  2. बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है।Children have to go to school.
  3. बच्चों को स्कूल साइकिल से जाना पड़ता है।Children have to go to school by bicycle.
  4. राजू को वहां जाना है।Raju has to go there.
  5. मुझे उसे पीटना पड़ता है।I have to beat him.

USE OF HAD TO IN HINDI

Had to ( करना था )

Had to को वाक्य में करना था या करना पड़ा ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Had to को वाक्य में बीते हुए समय ( Past ) की बात को बताने के लिए होता है।
Had to को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।
Had to का प्रयोग सभी Person के “कर्ता” के साथ किया जाता है।

उदाहरण : –

  1. मुझे रात भर काम करना पड़ा।I had to work all night.
  2. सोनम को दिन भर पढाई करना पड़ा।Sonam had to study all day.
  3. मुझे आज शाम बाजार जाना पड़ा।I had to go to the market today evening.
  4. मुझे वहां जाना था।I had to go there.
  5. मुझे यह नौकरी छोड़ना पड़ा।I had to leave this job.

USE OF WILL HAVE TO IN HINDI

Will have to ( करना ही होगा या पड़ेगा )

Will have to को वाक्य में करना ही होगा या करना ही पड़ेगा ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Will have to को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।
Will have to का प्रयोग सभी Person के “कर्ता Subject” के साथ किया जाता है।

उदाहरण : –

  1. राजेश को घर जाना पड़ेगा।Rajesh will have to go home.
  2. तुम्हे आज आना ही पड़ेगा।You have to come today.
  3. उसे समय पर स्कूल जाना पड़ेगा।He will have to go to school on time.
  4. आपको उसे छोड़ना पड़ेगा।You have to leave him.
  5. मुझे दिन भर काम करना ही पड़ेगा।I have to work all day long.

USE OF WOULD IN HINDI

Would ( होगा )

जब दो वाक्यांशों में पहला वाक्य भूतकाल और दूसरा वाक्य भविष्य काल का हो तब वहां पर Will के स्थान पर Would का प्रयोग किया जाता है।

Would का प्रयोग वाक्य में अधिक सभ्यता से विनती या निवेदन करने के लिए प्रयोग होता है।
Would का प्रयोग “अधिक” संभावना व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Would का प्रयोग सभी Person के “कर्ता Subject” के साथ किया जाता है।

उदाहरण : –

  1. मुझे पता था वह हारेगा।I knew he would lose.
  2. मुझे लगा था वह नहीं आएगा।I thought he would not come.
  3. क्या आप मेरी मदद करोगे?Would you help me.
  4. मुझे पता था सुरेश आएगा।I knew suresh would come.
  5. क्या तुम वहाँ जाओगे?Would you go there.

USE OF WOULD LIKE IN HINDI

Would like ( चाहेंगे )

Would like का प्रयोग वाक्य में इच्छा होना या इच्छा करना, चाहेंगे या चाहूंगा ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Would like यह “Want” का सभ्य रूप है जिसे व्यक्त करने के लिये प्रयोग किया जाता है।
Would like को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण :-

  1. मैं इस कार को खरीदना चाहूंगा।I would like to buy this car.
  2. मैं तुम्हे एक बात बताना चाहूंगा।I would like to tell you one thing.
  3. राजू तुमसे एक सवाल पूछना चाहेगा।Raju would like to ask you a question.
  4. आप क्या खाना चाहेंगे?What would you like to eat?
  5. क्या तुम मेरे साथ घर जाना चाहोगे?Would you like to go home with me?

USE OF USED TO IN HINDI

Used to ( करता था )

Used to का प्रयोग वाक्य में भूतकाल में कोई क्रिया को किया करता था ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Used to का प्रयोग जब हमें अपने किसी पुरानी आदत को बताने के लिए किया जाता है।
Used to को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण

  1. मैं स्कूल कार के द्वारा जाता था।I used to go to school by car.
  2. संगीता बाजार साइकिल से जाती थी।Sangeeta used to go to market by bicycle.
  3. राजेश पहले धूम्रपान करता था।Rajesh used to smoke before.
  4. क्या तुम झूठ बोलते थे?Used you to lie?
  5. वह यहां रहता था।He used to live here.

USE OF HAD BETTER IN HINDI

Had better ( ठीक रहेगा )

Had better का प्रयोग वाक्य में कोई क्रिया ज्यादा ठीक रहेगा या ठीक होगा ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Had better को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण

  1. तुम्हे यहां से जाना ज्यादा ठीक रहेगा।You had better go from here.
  2. आपका उससे अनुमति लेना ठीक रहेगा।You had better take him permission.
  3. मेरा तुम्हारे साथ मिलना ठीक रहेगा।I had better meet with you.
  4. उसे तुम्हारा सलाह लेना ज्यादा ठीक रहेगा।He had better take your advice.

USE OF NEED IN HINDI

Need ( जरुरत )

Need का प्रयोग वाक्य में कोई क्रिया जरूरत होना या आवश्यकता होना, चाहिए ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Need का प्रयोग वाक्य में क्रिया और संज्ञा या सर्वनाम के रूप में भी करते हैं।
Need का प्रयोग वाक्य में करते समय “s” या “es” ( 3rd Person Singular सिर्फ ) के साथ प्रयोग होता है।

3rd Person Singular मतलब ( He / She, It, Single Name ) और बांकी Subject के साथ “s” या “es” लगाने के जरुरत नहीं है।

Need को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण

  1. मुझे सोनम की जरूरत है।I need Sonam.
  2. उसे अभी माँ की जरूरत है।She needs mom now.
  3. रोहित को पेन चाहिए।Rohit needs a pen.
  4. तुम्हे कुछ और आम चाहिए।You need some more mangoes.
  5. आपको कितने पैसे की जरूरत है?How much money do you need?

USE OF NEED NOT HAVE IN HINDI

Need not have ( जरूरत नहीं थी )

Need not have का प्रयोग वाक्य में कोई क्रिया जरूरत नहीं थी, नहीं चाहिए थी ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है।
Need not have को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “3rd” Form प्रयोग होता है।

उदाहरण

  1. मुझे उसे ये बताने की जरूरत नहीं थी।I need not have told him this.
  2. उसे पुस्तक खरीदने की जरूरत नहीं थी।She need not have bought the book.
  3. राजू को स्कूल जाने की जरूरत नहीं थी।Raju need not have gone to school.

2 thoughts on “Modals in Hindi – मॉडल्स क्या है ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!