ISO Certification क्या है, जाने इसके क्या फायदे है?
ISO का फुल फॉर्म क्या है ?
ISO का पूरा नाम International Organization For Standardization (अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन) है।
ISO Certification के क्या फायदे है ?
ISOCertification के क्या फायदे है ?
कंपनी के प्रति बाजार में विश्वास बढ़ जाता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी के स्टैंडर्ड में सुधार आता है, जिससे व्यापार में ओर अधिक फायदा मिलता है।
कंपनी के प्रति बाजार में विश्वास बढ़ जाता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी के स्टैंडर्ड में सुधार आता है, जिससे व्यापार में ओर अधिक फायदा मिलता है।
ISO Certification के प्रकार
जिस प्रकार का Business होता है, उसकी जरूरत के हिसाब से ISO Certification के प्रकार चुनाव करना होता है।
ISO Certification के लिए Application Fee कितनी है ?
ISO Certification की Fee fixed नहीं है, यह अलग अलग Organization के आकार और उसमे काम करने वाले लोगो के अनुसार अलग अलग होती है।
ISO 9000 क्या है ?
ISO 9000 ये एक Quality Management Systems का ही हिस्सा है। जो की 1987 में ISO ने जारी किया था। ISO 9000 की देखभाल International standardization organization द्वारा ही की जाती है
ISO Certification के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढे