काल की पहचान :
जब भविष्यकाल में भविष्य में किसी समय पर कोई क्रिया जारी रहेगी या क्रिया के शुरू रहने की संभावना, यह व्यक्त करने के लिए निरंतर या अपूर्ण भविष्यकाल (Future Continuous Tense) का प्रयोग किया जाता है।
वाक्य की पहचान :
निरंतर या अपूर्ण भविष्यकाल वाक्य के अंत में रहा होगा अर्थात क्रिया के अंत में रहा उसके बाद होगा या होगी शब्द का प्रयोग किया जाता है।
Future Continuous Tense मे Sentence के प्रकार
- Affirmative Sentence – सकारात्मक वाक्य
- Negative Sentence – नकारात्मक वाक्य
- Interrogative Sentence – प्रश्नवाचक वाक्य
- Interrogative Negative Sentence – प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य
Affirmative Sentence
Affirmative Sentence में I और we के साथ shall be व अन्य के साथ will be का प्रयोग करते है और फिर क्रिया की प्रथम अवस्था के साथ ing लगाते है।
Structure —(Sub + will/shall + be + v1 ing + obj + .)
- सोनम स्कूल जा रही होगी।Sonam will be going to school.
- वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा।He will be waiting for you.
- शीतल नाच रही होगी।Seetal will be dancing.
- तुम अभी टीवी देख रहे होगे।You will be watching TV now.
- वह घूम रहा होगा।He will be walking.
Negative Sentence
Negative Sentence में सब्जेक्ट के बाद will/shall के बाद not लगा देते है।
Structure —(Sub + will/shall + not + be + v1 ing + obj + .)
- सोनम स्कूल जा नहीं रही होगी।Sonam will not be going to school.
- वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा।He will not be waiting for you.
- शीतल नाच नहीं रही होगी।Seetal will not be dancing.
- तुम अभी टीवी देख नहीं रहे होगे।You will not be watching TV now.
- वह घूम नहीं रहा होगा।He will not be walking.
Interrogative Sentence
Interrogative Sentence में will/shall को सब्जेक्ट के पहले लगाया जाता है। और वाक्य के अन्त मे प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगाया जाता है।
Structure —(will/shall + Sub + be + v1 ing + obj + ?)
- क्या सोनम स्कूल जा रही होगी ?Will sonam be going to school ?
- क्या वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा ?Will he be waiting for you ?
- क्या शीतल नाच रही होगी ?Will seetal be dancing ?
- क्या तुम अभी टीवी देख रहे होगे ? Will you be watching TV now ?
- क्या वह घूम रहा होगा ?Will he be walking ?
Interrogative Negative Sentence
Interrogative Negative Sentence में भी will/shall को सब्जेक्ट के पहले लगाया जाता है। लेकिन इसमे सब्जेक्ट के बाद not लगा देते है। और वाक्य के अन्त मे (?) चिन्ह लगाते हैं।
Structure —(will/shall + Sub + not + be + v1 ing + obj + ?)
- क्या सोनम स्कूल नहीं जा रही होगी ?Will sonam not be going to school ?
- क्या वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा ?Will he not be waiting for you ?
- क्या शीतल नाच नहीं रही होगी ?Will seetal not be dancing ?
- क्या तुम अभी टीवी देख नहीं रहे होगे ?Will you not be watching TV now ?
- क्या वह घूम नहीं रहा होगा ?Will he not be walking ?