What is Taper Gauge – टेपर गेज क्या है ?
इस गेज की आकृति टेपर में होती है। इसका उपयोग किसी slot की चौड़ाई मापने अथवा किसी गोल या चौकोर पाइप का अन्दरूनी साइज मापने के लिए किया जाता है । यह दो प्रकार का होता है –
Type 1 – यह गेज चौड़ाई में समान तथा मोटाई में टेपर होता है। इसकी चौड़ाई पर पूरी लम्बाई में मोटाई का साइज अंकित रहता है। यह 0.01 ” से 0.15 ” तक अथवा 0.3 मिमी से 4.0 मिमी तक होता है । इसको स्लॉट में डालकर सीधे ही उसकी चौड़ाई को मापा जा सकता है ।

Type 2 – दूसरे प्रकार के गेज फीलर गेज की भाँति पतली पत्तियों के बने होते हैं, जिनकी चौड़ाई टेपर में होती है। एक सैट में कई स्ट्रिप लगी होती उनकी चौड़ाई में ही चौड़ाई की माप लिखी होती है।
पाइप में डालकर उसकी अन्दर की माप इन गेजों द्वारा ली जा सकती है। आगे दिए चित्र में दूसरी प्रकार के टेपर गेजों को दर्शाया गया है।

इसे भी पढे – क्वालिटी कंट्रोल क्या है, क्यों करते है, इसके टूल ?
- 7QC Tool क्या है ?
- क्वालिटी एश्योरेंस क्या है ?
- 3M क्या है ?
- 5S क्या है ?
- Poka Yoke क्या है ?
- Kaizen क्या है ?
- परेटो चार्ट (Pareto chart) क्या है, इसे कैसे बनाते है ?
- चेक शीट (Check Sheet) इसे कैसे बनाते है ?
- कॉज एंड इफेक्ट डायग्राम (Cause and Effect Diagram) क्या है, इसे कैसे बनाते है ?
- स्कैटर डायग्राम (Scatter Diagram) क्या है, इसे कैसे बनाते है ?
- हिस्टोग्राम (Histogram) क्या है, इसे कैसे बनाते है ?
- ग्राफ और फ्लो चार्ट (Flowchart) क्या है, इसे कैसे बनाते है ?
- कंट्रोल चार्ट (Control Chart) क्या है, इसे कैसे बनाते है ?
- SPC (Statistical Process Control) क्या है ?
- MSA (Measurement System Analysis) क्या है ?
- PPAP (Production Part Approval Process) क्या है ?
- FMEA (Failure Mode and Effects Analysis) क्या है ?
- APQP (Advanced Product Quality Planning) क्या है ?
- Gauge R&R क्या है ?
- SCM (Supply Chain Management) क्या है ?
- Total Quality Management (TQM) क्या है ?
- Lean Manufacturing क्या है ?
- OEE in Hindi | Overall Equipment Effectiveness क्या है ?