Taper Gauge in Hindi – इसे कैसे उपयोग करते है ?

What is Taper Gauge – टेपर गेज क्या है ?

इस गेज की आकृति टेपर में होती है। इसका उपयोग किसी slot की चौड़ाई मापने अथवा किसी गोल या चौकोर पाइप का अन्दरूनी साइज मापने के लिए किया जाता है । यह दो प्रकार का होता है –

Type 1 – यह गेज चौड़ाई में समान तथा मोटाई में टेपर होता है। इसकी चौड़ाई पर पूरी लम्बाई में मोटाई का साइज अंकित रहता है। यह 0.01 ” से 0.15 ” तक अथवा 0.3 मिमी से 4.0 मिमी तक होता है । इसको स्लॉट में डालकर सीधे ही उसकी चौड़ाई को मापा जा सकता है ।

taper gauge image

Type 2 – दूसरे प्रकार के गेज फीलर गेज की भाँति पतली पत्तियों के बने होते हैं, जिनकी चौड़ाई टेपर में होती है। एक सैट में कई स्ट्रिप लगी होती उनकी चौड़ाई में ही चौड़ाई की माप लिखी होती है।

पाइप में डालकर उसकी अन्दर की माप इन गेजों द्वारा ली जा सकती है। आगे दिए चित्र में दूसरी प्रकार के टेपर गेजों को दर्शाया गया है।

taper gauge photo

इसे भी पढे – क्वालिटी कंट्रोल क्या है, क्यों करते है, इसके टूल ?

Leave a Comment

Home Quality Control Mechanical Google News Join Group