Vernier Depth Gauge | बर्नियर डेप्थ गेज

Vernier Depth Gauge in Hindi | बर्नियर डेप्थ गेज क्या है ?

साधारण वर्नियर कैलीपर्स में भी एक गहराई मापने के लिए स्ट्रिप लगी होती है। ठीक उसी प्रकार की संरचना का एक Vernier Depth Gauge होता है।

जिसको हम किसी जॉब की गहराई या उसके बोर (bore) की लम्बाई मापने के काम में लाते हैं । अन्य वर्नियर कैलीपों के समान उसकी अल्पतम माप (least count) भी 0.001″ या 0.02 मिमी होती है, तथा इसकी रीडिंग लेने का तरीका भी समान है।


Principle (सिद्धान्त)

Vernier Depth Gauge का सिद्धान्त वर्नियर कैलीपर्स के समान होता है ।


Vernier Depth Gauge

Construction (संरचना)

Vernier Depth Gauge के हैड में ही एक बेस जुड़ा होता है , जिसमें एक मोटी स्टील स्ट्रिप का बना हुआ स्टील रूल स्लाइड करता है। इस स्टील रूल पर मिमी या इंचों में मार्किंग की गई होती है ।

हैड के साथ में एक फाइन एडजस्टमेन्ट यूनिट (Fine Adjustment Unit) लगी होती है , जिसको किसी भी स्थान पर लॉक (lock) करने के लिए एक क्लैम्पिग स्क्रू लगा होता है। वर्नियर डैप्थ गेज चित्र में दर्शाया गया है।

किसी जॉब की गहराई मापने के लिए हैड में लगे बेस (base) को हम जॉब के फेस (face) पर टिकाकर रखते हैं।

अब मेन स्केल वाली स्ट्रिप को हैड के अन्दर से धकेल कर जॉब की कैविटी (cavity) या गहराई में अन्दर तक जाने देते हैं।

यहाँ यह ध्यान रखना आवश्यक है, कि डैप्थ गेज का बेस, जॉब के फर्श के ऊपर न उठे। अब वर्नियर स्केल की माप लेकर उसे अल्पतम माप से गुणा करके, मेन स्केल की माप में जोड़ लेते हैं। इस प्रकार Vernier Depth Gauge से किसी भी जॉब की गहराई मापी जा सकती है।


Digital Vernier Depth Gauge

डिजिटल बर्नियर डेप्थ गेज मे रीडिंग को मापने के लिए एक डिजिटल मीटर लगा हुआ होता है, जिसमे हमे सीधी रीडिंग प्राप्त हो जाती है। मेनुअल रीडिंग पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती।


Precautions of Vernier Depth Gauge (सावधानियाँ)

  1. बर्नियर डेप्थ गेज से मार्किंग करते समय बेस को पकड़कर हाथ से आगे चलाना चाहिए।
  2. जॉब की गहराई मापने के लिए हैड में लगे Base को जॉब के Face पर टिकाकर रखना चाहिए।
  3. माप लेते समय वर्नियर स्केल की शून्य त्रुटि को हिसाब में लगा लेना चाहिए।
  4. बर्नियर डेप्थ गेज को अन्य औजारों के साथ मिलाकर नहीं रखना चाहिए।
  5. प्रयोग करने के पश्चात् साफ करके व हल्का मोबिल ऑयल लगाकर रखना चाहिए ।

Leave a Comment

Home Quality Control Mechanical Google News Join Group