Vernier Micrometer In Hindi | वर्नियर माइक्रोमीटर

वर्नियर माइक्रोमीटर क्या है | Vernier Micrometer In Hindi

माइक्रोमीटर की Accuracy और अधिक बढ़ाने के लिए वर्नियर स्केल की सहायता ली जाती है। Vernier Micrometer में डेटम लाइन की सीध में स्लीव पर 10 लाइने बराबर दूरी पर खींच दी जाती है ।

ये 10 लाइन थिम्बल पर बनी 9 लाइनों के बराबर होती है। अब स्केल की अल्पतम माप, थिम्बल के एक भाग का मान व बर्नियर के एक भाग के मान के अन्तर के बराबर होगी।

vernier-micrometer-diagram

हम जानते हैं , थिम्बल के एक भाग का मान = 0.01 मिमी

अत : भागों का मान = 0.09 मिमी

यह बनिया के 10 भागों के बराबर है

बर्नियर के एक भाग का मान = 0.09/10 = 0.009 मिमी

अल्पतम माप ( least – count ) = थिंबाल के एक भाग का मान – बनियर के एक भाग का मान

= 0.01 -0.009 = 0.001 मि मी

इसी प्रकार इंचों के लिए

थिम्बल के एक भाग का मान = 0.001″

थिम्बल के 9 भागों का मान = 0.009″

वर्नियर के 10 भागों का मान = 0.009″

वर्नियर के एक भाग का मान = 0.0009″

अल्पतम माप = 0.001″ -0.0009 ” = 0.0001″

इस प्रकार वर्नियर माइक्रोमीटर द्वारा हम किसी माप को 0.001 मिमी या 0.0001″ की परिशुद्धता (Accuracy) में माप सकते हैं। आगे दिए चित्र में एक वर्नियर माइक्रोमीटर दर्शाया गया है।


Method of Reading (पढ़ने की विधि)

वर्नियर माइक्रोमीटर पढ़ने के लिए सर्वप्रथम हम पूर्व वर्णित विधि द्वारा माइक्रोमीटर की माप पढ़ लेते हैं। ऐसा करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि थिम्बल का वह निशान पढ़ना है जो डेटम लाइन पर हो या उसके नीचे हो। अब स्लीव पर बने वर्नियर स्केल का वह निशान देखें जो थिम्बल के किसी भी निशान के ठीक सामने हो।

उसकी क्रम संख्या को अल्पतम माप से गुणा करके वर्नियर स्केल का मान निकाल सकते हैं। माइक्रोमीटर की माप तथा वर्नियर स्केल की माप को जोड़कर वर्नियर माइक्रोमीटर की सम्पूर्ण माप ज्ञात की जा सकती है।

इसको उपयुक्त रूप में समझने के लिए निम्नलिखित उदाहरण देखें ।


उदाहरण

एक वर्नियर माइक्रोमीटर जिसकी रेंज 1 ” -12 ” तक है, के द्वारा किसी सिलेण्डर की माप ली जाती है। जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है। थिम्बल मेन स्केल के 3 डिवीजन तथा एक सब – डिवीजन के आगे है। थिम्बल के 7 डिवीजन डेटम लाइन से नीचे हैं तथा वर्नियर स्केल का आठवाँ निशान थिम्बल के किसी निशान के ठीक सामने है। वर्नियर की माप बताइए।

vernier micrometer reading method scale

हल :- उपरोक्त माइक्रोमीटर की क्रमवार गणना निम्न प्रकार कीजिए

माइक्रोमीटर की रेंज = 1 इंच से 2 इंच

  1. पहले से खुली हुई रेंज की माप = 1.0000 इंच
  2. मेन डिवीजन = 3 का मान 3 x 0.1 = 0.3000 इंच
  3. सब – डिवीजन = 2 का मान 2 x 0.025 = 0.0500 इंच
  4. थिम्बल डिवीजन 7 का मान 7 x 0.001 = 0.0070 इंच
  5. वर्नियर डिवीजन = 8 का मान 8 x 0.0001 = 0.0008 इंच

कुल योग = 1.3578 इंच



Leave a Comment

error: Content is protected !!