Poka Yoke In Hindi | Poka Yoke क्या है ?

What is Poko Yoke in hindi ( Poka-Yoke क्या है )

Poka Yoke एक जापानी शब्द है जो दो शब्दों से मिलकर बना है “Poka” और “Yoke” जिसमें Poka का मतलब होता है Misktek और Yoke का मतलब होता है Proofing मतलब कि ‘Mistake Proofing or Error Proofing” पोका योके में हम कुछ ऐसा करते हैं जिससे गलती से भी गलती ना हो। आइए Poko Yoke in hindi के बारे मे ओर जानते है –


Poka Yoke Example

आइए Poka Yoke क्या है इसे हम एक उदाहरण से समझ लेते हैं, नीचे दिए गए चित्र से आपको स्पष्ट हो जाएगा ;-

पहले तो आप नीचे दिए गए चित्र को ध्यान से देखिए पहले चित्र में सारी वायर एक ही कलर की है, जिससे हमें यह पता नहीं होगा कि कौन सी वायर कहां पर लगेगी।

इस समस्या को सॉल्व करने के लिए हमने अलग अलग वायर को अलग-अलग कलर का कर दिया है, ओर जिन पॉइंट पर यह वायर लगनी है वहां पर भी वही कलर कर दिया है।

इससे हमें यह पता लग जाएगा कि कौन सी वायर कहां पर लगेगी इससे गलती नहीं होगी।

poka-yoke-Example

Poka Yoke की जरूरत क्यों है।

किसी भी मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में डिफेक्ट होना आम बात है, यह डिफेक्ट किसी इंसान के द्वारा या मशीन के द्वारा या प्रोसेस में हो सकते हैं। जिससे कस्टमर के पास डिफेक्टेड प्रोडक्ट पहुंच सकता है, और कस्टमर को भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए इस डिफेक्ट को रोकना बहुत जरूरी है।

इससे कंपनी की रेपुटेशन पर फर्क तो पड़ेगा ही और कस्टमर का भी कंपनी के ऊपर विश्वास नहीं रहेगा इसलिए कंपनियों को इस डिफेक्ट को प्रिवेंट करने की जरूरत है।

Poko Yoke के द्वारा हम डिफेक्ट को ढूंढते है, और उसे रोक देते है, मतलब की कस्टमर के पास जाने से पहले उस गलती को खत्म कर देते है ।


Type of Poko Yoke in hindi – पोका योके के प्रकार ?

Poko Yoke दो प्रकार के होते हैं :-

  • Prevention Poka Yoke : – यह किसी भी प्रोसेस में होने वाली गलतियों की संभावना को कम करता है।
  • Detection Poka Yoke :– इसका इस्तेमाल हम प्रोसेस में पहले ही हो चुकी गलतियों को ढूंढने में करते हैं, ताकि हम डिफेक्टेड प्रोडक्ट को कंपनी में ही ढूंढ ले और वह कस्टमर तक पहुंच नहीं पाए।

इन्हे भी पढ़े :-

Flow chart kya hai In Hindi (प्रोसेस फ्लो चार्ट क्या है)

Quality Assurance (क्वालिटी एश्योरेंस) kya hai In Hindi

Quality Control (क्वालिटी कंट्रोल) kya hai in Hindi


3 thoughts on “Poka Yoke In Hindi | Poka Yoke क्या है ?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!