Quality Assurance (क्वालिटी एश्योरेंस) kya hai In Hindi

Quality Assurance Kya hai in hindi | (क्वालिटी एश्योरेंस क्या है)

Quality Assurance (क्वालिटी एश्योरेंस) यह भी क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम (QMS) का एक भाग है। जो की हमे इस बात का कॉन्फिडेंस देने मे फोकस करता है, कि हमारा जो प्रोडक्ट बनेगा वह सभी Quality Requirements को पूरी करेगा मतलब कि, हम एक Quality Product ही बनाएंगे।

Quality Assurance डिफेक्ट प्रिवेंट करता है, पहले ही हम रोकथाम के उपाय करते हैं, मतलब कि हम पहले ही हर उस संभव कारण कि जांच कर लेते हैं, जिससे कि हमारा डिफेक्ट जनरेट हो सकता है, और उसे दूर कर देते हैं ताकि डिफेक्ट जनरेट ही ना हो।

यह एक Proactive Function है, क्योंकि यह डिफेक्ट जनरेट होने से पहले ही काम करता है।

Quality Assurance में प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने के लिए Cross Function Team (क्रॉस फंक्शन टीम) काम करती है, जिसमें की अलग-अलग डिपार्टमेंट के लोग अपना अपना इनपुट देते हैं –

जैसे की प्रोडक्शन डिपार्टमेंट लोग, क्वालिटी डिपार्टमेंट, मेंटेनेंस डिपार्टमेंट, टूल रूम डिपार्टमेंट आदि।

QA का पूरा नाम क्या है – QA full form

QA full form in Hindi – QA का full form  Quality Assurance है।

Quality Assurance Meaning in hindi

Quality Assurance का Hindi Meaning गुणवत्ता आश्वासन है, यहाँ पर आश्वासन का मतलब यह हुआ की इस बात से पूरी तरह से निश्चिंत कर देना की जो हम प्रोडक्ट बना रहे है वह बिल्कुल सही बनेगा।

सरल शब्दों में हम कहे तो Quality Assurance में प्रोडक्ट के बनने से पहले ही हम इस बात को निश्चित कर लेते हैं, कि जो हम प्रोडक्ट बनाने वाले हैं, वह जैसा हम चाहते है, या प्रोडक्ट को जैसे प्लान किया गया हैं, वह बिना कोई Defect के वैसा ही बनेगा और उसमें किसी भी प्रकार का कोई भी Defect नहीं होगा।


क्वालिटी एश्योरेंस के उद्देश्य

प्रोडक्ट को बनाने से पहले ही प्रोडक्ट डेवलपमेंट और टेस्ट प्रोसेस को और ज्यादा बेहतर बनाना हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कारण को जांच लेना ताकि जब हमारा प्रोडक्ट बने तब उसमें कोई भी डिफेक्ट ना हो।

Quality Assurance or Quality Control दोनों में ही स्टैटिकल टूल एंड टेक्निक (statistical tool and technique) का प्रयोग किया जाता है। Quality Assurance में इनका प्रयोग प्रोसेस इनपुट और ऑपरेशनल पैरामीटर्स में किया जाता है।

जबकि Quality Control में Finish Product पर इनका उपयोग किया जाता है। जिसे हम Statistical Process Control (स्टैटिकल प्रोसेस कंट्रोल) SPC कहते है।

Quality Assurance क्यों जरूरी है ?

  • प्रोडक्ट के बनने मे गलती की कोई संभावना नहीं रहे।
  • Customer को एक Quality Product प्रदान करने के लिए ।
  • Customer का Product के ऊपर विश्वास बनाए रखने के लिए।
  • Product में कोई Defect ना रहे, प्रोडक्ट से Customer पूरी तरह Satisfied हो।
  • Defected Product के कारण जो Loss हो रहे है, उसे कम किया जा सके।
  • Mass Production में प्रोडक्ट की क्वालिटी में कोई कमी ना आए।

Benefits of Quality Assurance in Hindi – फायदे

quality-assurance-benifits-in-hindi
  • Quality Assurance से हमे प्रोडक्ट पर एक विश्वास बन जाता है की हमारा प्रोडक्ट बिल्कुल सही है।
  • Quality Assurance से प्रोडक्ट की Quality में बहुत अधिक सुधार आ जाता है।
  • क्वालिटी एश्योरेंस से Defect नहीं आता है प्रोडक्ट मे इससे Productivity बढ़ती है। जिससे हमें व्यापार में ज्यादा फायदा होता है।
  • Productivity के बढ़ जाने से Business में ज्यादा फायदा होता है।
  • Quality Assurance से Manufacturing Process में सुधार आ जाता है, क्योंकि इसमे हम गलती की कोई संभावना नहीं छोड़ते है।
  • यह Manufacturing Cost को कम करता है, क्योंकि जहां गलतियाँ काम होगी वहाँ प्रोडक्ट रिजेक्ट नहीं होगा।
  • जब गलतियाँ कम होंगी तो प्रोडक्ट को बनाने की लागत मे भी कमी आएगी जिससे कस्टमर को कम दामों में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट प्राप्त हो सकेगा।
  • जब हमारी Process बिना किस गलती के चलती रहेगी तो कस्टमर को समय पर प्रोडक्ट उपलब्ध हो जाएगा ।
  • Quality Assurance से समय की बचत होती हैं।
  • Quality Assuranc से Business को और बेहतर बनाने में सहायता मिलती है।

Quality Assurance से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ)

क्या Quality Assurance और Quality Control एक ही है ?

नहीं दोनों एक ही नहीं है दोनों का काम अलग अलग होता है।

क्या Quality Assurance Productivity को बढ़ने के लिए है ?

नहीं यह Productivity को बढ़ने के लिए नहीं है, यह गलतियों की संभावना को काम करने के लिए है लेकिन यह Productivity को बढ़ने मे मदद करता है।

क्या Quality Assurance से समय की बचत होती हैं।

जी हाँ इससे समय की बचत होती है।


3 thoughts on “Quality Assurance (क्वालिटी एश्योरेंस) kya hai In Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!