Present Perfect Continuous Tense in Hindi

इस Post मे हम Present Perfect Continuous Tense in hindi  के बारे मे बड़े ही विस्तार से जानेंगे हम इस Article मे जानेंगे की present perfect continuous tense किसे कहते ओर इसका उपयोग कैसे करते है।

इसके वाक्य को कैसे पहचानते है और इसके rules के बारे मे भी हम बात करेंगे तो अगर आपको present perfect continuous tense in hindi को अच्छे से समझना है तो आप यह Post पड़ते रहिए।

Tense की पहचान

Present Perfect Continuous Tense में बहुत पहले से शुरू हुई क्रिया अभी भी जारी है, यह दिखाने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता है, और एक जरूरी बात यह भी है की इस Tense में हमेशा क्रिया के साथ समय को भी बताया होता है।

Sentence की पहचान

Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण निरंतर वर्तमान काल) के हिंदी वाक्यों में क्रिया के साथ में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ का प्रयोग होता है।

Tanse Rule – Present Perfect Continuous Tense

I we you they और plural number बहुवचन के साथ – Have been

he she it और singular number एक वचन के साथ – has been लगाकर verb की first form के साथ ing लगाई जाती है।

इस काल मे काम के आरम्भ होने का समय दिया होता है। आरम्भ होने का निश्चित दिया गया हो तो since और यदि निश्चित समय न हो तो for का प्रयोग किया जाता है।

जैसे — सोमवार मे since Monday,  एक सप्ताह से for a week


Present Perfect Continuous tense मे Sentence के प्रकार

  • Affirmative Sentence – सकारात्मक वाक्य
  • Negative Sentence – नकारात्मक वाक्य
  • Interrogative Sentence – प्रश्नवाचक वाक्य
  • Interrogative Negative Sentence – प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

Affirmative Sentence

Rule – जब कर्ता I , we , you , they या कोई बहुवचन होता है तो have been + I form of Main Verb + ing लगाते है।
जब कर्ता he , she , it या कोई एकवचन होता है तो has been + I form of Main Verb + ing लगाते है।
Formula —( sub + has/have + been + v1 + ing + obj + since/for + time + . )

  1. सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है। Sonam has been watching since 9 o’clock.
  2. राजेश 5 बजे से खेल रहा है। Rajesh has been playing since 5 o’clock.
  3. मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं। I have been studying for 3 hours.
  4. तुम 7 बजे से गाना गा रहे हो। You have been singing song since 7 o’clock.
  5. मैं दो मिनट से आपके लिए रुका हुआ हूँ। I have been waiting you for two minutes.

Negative Sentence

Rule – Negative Sentence मे हम has been और have been के बीच मे not का प्रयोग करते है।
Formula —( sub + has/have + not + been + v1 + ing + obj + since/for + time + . )

  1. सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है। Sonam has not been watching since 9 o’clock.
  2. राजेश 5 बजे से नहीं खेल रहा है। Rajesh has not been playing since 5 o’clock.
  3. मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं। I have not been studying for 3 hours.
  4. तुम 7 बजे से गाना नहीं गा रहे हो। You have not been singing song since 7 o’clock.
  5. मैं दो मिनट से आपके लिए रुका नहीं हुआ हूँ। I have not been waiting you for two minutes.

Interrogative Sentence

Rule – Interrogative Sentence मे कर्ता(subject) से पहले has या have लगाते है। और वाक्य के अन्त मे question-mark (?) का चीन लगाते है।
Formula —( Has/Have + sub + been + v1 + ing + obj + since/for + time + ? )

  1. क्या सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है? Has sonam been watching since 9 o’clock ?
  2. क्या राजेश 5 बजे से खेल रहा है? Has rajesh been playing since 5 o’clock ?
  3. क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं? Have I been studying for 3 hours ?
  4. क्या तुम 7 बजे से गाना गा रहे हो? Have you been singing song since 7 o’clock ?
  5. क्या मैं दो मिनट से आपके लिए रुका हुआ हूँ? Have I been waiting you for two minutes ?

Interrogative Negative Sentence 

Interro-negative sentence के वाक्य को बिल्कुल Interrogative sentence की तरह ही बनाया जाता है लेकिन इसमे कर्ता से बाद not लगा देते है।
Formula —( Has/Have + sub + not + been + v1 + ing + obj + since/for + time + ? )

  1. क्या सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है? Has sonam not been watching since 9 o’clock ?
  2. क्या राजेश 5 बजे से नहीं खेल रहा है? Has rajesh not been playing since 5 o’clock ?
  3. क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं? Have I not been studying for 3 hours ?
  4. क्या तुम 7 बजे से गाना नहीं गा रहे हो? Have you not been singing song since 7 o’clock ?
  5. क्या मैं दो मिनट से आपके लिए रुका नहीं हुआ हूँ? Have I not been waiting you for two minutes ?

कुछ सुझाव

दोस्तो अब तक हमने वर्तमान काल के चारो उपभागो पर विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिख दिए है। और हमे उमीद है की आपने उन्हे पढ़ भी लिया होगा। अब आपसे हमारा अनुरोध है की आप इन सभी वाक्यो को ध्यान मे रख कर  ऐसे ही अन्य वाक्यों का स्वयं निर्माण करें। ऐसा करना आपके लिए अत्यन्त लाभदायक तो होगा ही साथ-साथ आपको वाक्य रचना भी आ जाएगी। और आप नीचे दिए गए वर्तमान काल के अभ्यास को भी पुरा करे। जिससे की आपको अनुभव हो जाए की वाक्य को कैसे बनाया जाता है।• अगर आपने वर्तमान काल के अन्य आर्टिकल अभी नहीं पढे है तो आप यहा से उन्हे भी जरुर पढे —


Present Perfect Continuous Tense Exercise in hindi

Affirmative Sentence

  • तम बहुत देर से बातें कर रहे हो।
  • वे सुबह से खेल रहे है।
  • वह आधे घण्टे से नहा रहा है।
  • आज शाम से बिजली चमक रही है।
  • वे चार बजे से तालाब में नहा रहे हैं।
  • पक्षी एक घण्टे से चहचहा रहे है।
  • मैं पिछले वर्ष से इस मकान मे रह रहा हूँ।
  • वह दो घण्टे से खेतों को पानी दे रहा है।
  • तम कल से अपने भाई की सहायता कर रहे हो।
  • वह एक घण्टे से भोजन खा रहा है।
  • वह एक महीने से दुनिया भर की यात्रा कर रहा है।
  • वे उस मैदान में पांच घंटे से क्रिकेट खेल रहे हैं।
  • कवि कई घंटों से रोमांटिक कविताएँ लिख रहा है।
  • गीतकार अपने करियर की शुरुआत से ही यथार्थवादी गीत लिख रहे हैं।
  • क्या आप सुबह से यथार्थवादी गीत सुन रहे हैं?
  • मैं एक घंटे से क्रिकेट मैच नहीं देख रहा हूँ।
  • क्या आप दो घंटे से सत्रीय कार्य की तैयारी कर रहे हैं?
  • मैं एक घंटे से उसे टास्क करने में मदद कर रहा हूं।
  • मेरी माँ तीन घंटे से खाना बना रही है।
  • मैं एक घंटे से संगीत कार्यक्रम देख रहा हूं।

Negative Sentence

  • वह पिछले जून से वहाँ नहीं रह रहा है।
  • वह कई दिन से यहाँ नहीं आ रहा है।
  • वे एक वर्ष से मिलकर काम नहीं कर रहे।
  • वह दो दिन से कुछ नहीं कर रही है।
  • सुरेन्द्र बुधवार से दफ्तर नहीं जा रहा है।
  • वह तीन दिन से कुछ नहीं खा रही है।
  • वह दो घण्टे से परचा नहीं लिख रहा है।
  • वे एक वर्ष से दौड़ नही रहे हैं।
  • वह आठ दिन से स्कूल नहीं आ रही है।
  • लड़किया एक घण्टे से नही झूल रही हैं।

Interrogative Sentence

  • क्या कमला एक घण्टे से रो रही है?
  • क्या वह दोपहर से सो रहा है?
  • क्या वह तीन घंटे से यहाँ लेता हुआ है?
  • क्या तम तब से मेरी परीक्षा ले रहे हो?
  • क्या हम मंगलवार से परीक्षा दे रहे हैं?
  • क्या यह नदी बहुत समय से बह रही है?
  • क्या सुर्य कुछ मिनट से निकल रहा है?

Interrogative Negative Sentence

  • क्या पंखा चार घण्टे से नही चल रहा है?
  • क्या वह तीन वर्ष से परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा है?
  • क्या वे कुछ देर से एक दुसरे से नहीं लड़ रहे हैं?
  • क्या मीना सुबह से नहीं गा रही है?
  • क्या मैं इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहा हूँ?
  • क्या तूम इस पुस्तक को एक घण्टे से नहीं पढ़ रहे हो?
  • क्या वे एक सप्ताह से सैर करने नहीं जा रहे हैं?

सभी Tanse पढे :-

Present Simple
Present Continuous/Progressive
Present Perfect
Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Past Tense in Hindi
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Tense in Hindi
Past Perfect Continuous Tense in Hindi
Simple Future Tense in Hindi
Future Continuous Tense in Hindi
Future Perfect Tense in Hindi
Future Perfect Continuous Tense in Hindi


Leave a Comment

error: Content is protected !!